आगरा। आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद टीकाकरण में दो गुना बढ़ोतरी हुई है। अब तक सात महीने में 11.73 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से सात लाख से अधिक बीते दो महीने में लगी है। शुक्रवार को 13582 को वैक्सीन लगी है। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट लाइन कर्मचारी शामिल रहे। दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगियों को टीकाकरण किया गया। अप्रैल-मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद से 18 साल से 44 साल के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हुआ। वायरस के कहर से डरे लोगों ने टीके का महत्व समझा और तेजी से टीकाकरण हुआ। पहले पांच महीने में साढ़े चार लाख से अधिक लोगों ने ही टीका लगवाया, बाद के दो महीने में दोगुना टीकाकरण हुआ।