छह हजार टन की मालगाड़ी को खींचने में सक्षम है विद्युत लोको रेल इंजन

वाराणसी। बरेका में महाप्रबंधक अंजली गोयल की उपस्थिति में शनिवार को न्यू लोको टेस्ट शॉप में वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्मित 100वें रेल इंजन डब्ल्यूएजी 9एचसी को कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्य कर्मियों) द्वारा पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह मालवाहक विद्युत लोको रेल इंजन छह हजार टन की मालगाड़ी को खींचने में सक्षम है। रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की वजह से 15 से 20 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होगी। इसकी अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। चालक कक्ष को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। यह रेल इंजन पूर्व रेलवे के आसनसोल विद्युत लोको शेड में भेजा गया। महाप्रबंधक ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने पर मेडिकल टीम को भी इस इंज को हरी झंडी दिखाने का अवसर दिया। साथ ही कोरोना नियमों का पालन कर उत्पादन जारी रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बरेका के 25 फीसदी कर्मचारी दूसरी लहर में प्रभावित हुए। बावजूद 50 प्रतिशत कर्मचारियों ने इस कार्य को पूरा किया है। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत मिशन में इन इंजनों के निर्माण में लगभग 98 प्रतिशत स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग हुआ है। इससे एमएसएमई और घरेलू निर्माण क्षेत्र को काफी सहायता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *