यूपी बोर्ड का परिणाम हुआ घोषित, बिना परीक्षा के भी बेटियों ने मारी बाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को लखनऊ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम रिकार्ड 99.53 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 29 लाख 96 हजार 31 परीक्षार्थियों में से 29 लाख 82 हजार 055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। छात्राओं का परिणाम 99.55 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 99.52 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम 97.88 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में 26 लाख 10 हजार 247 में से 25 लाख 54 हजार 813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों का परिणाम 97.47 और छात्राओं का परिणाम 98.40 प्रतिशत रहा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के आयोजित किए बिना ही परिणाम घोषित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की मेरिट तैयार नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं। सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने परीक्षा को निरस्त करते हुए परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए 29,96,031 छात्र पंजीकृत हुए थे। परीक्षार्थियों को कक्षा 9वीं के 50 प्रतिशत और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत प्राप्तांक के आधार उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को कक्षा-10वीं के 50 प्रतिशत, कक्षा 11वीं के 40 प्रतिशत और 12वीं के प्री बोर्ड में प्राप्तांक के दस प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण किया गया। इंटरमीडिएट में 25 लाख 54 हजार 813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *