Weather news: भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्से वर्तमान में भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्य कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2-3°C की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ना तय है.
दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में आज यानी गुरुवार को मौसम साफ रहेगा और दिन धूप भी निकलेगी. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21°C से 23°C और 5°C से 7°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह के दौरान हल्की हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से घना कोहरा नहीं पड़ा. दिन में 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कई जगहों पर हल्की से मध्यम धुंध और कुछ अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा रहेगा.
उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली और नोएडा में सुबह-शाम घना कोहरा छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 5–8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. पूर्वी यूपी के वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी ठंड बढ़ने के आसार है. हाईवे पर चलने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
घने कोहरे का अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है.
बिहारवासियों को नहीं मिलेगी ठंड से राहत
बिहार के लोगों को फिलहाल कुछ दिन और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक राज्य में ‘कोल्ड डे’ की संभावना जताई है. बिहार में कड़ाके की ठंड के चलते कई जिलों में निचली कक्षाओं को बंद करने का फैसला किया गया है. बिहार के गया, नालंदा एवं शेखपुरा जिलों में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बने रहे. राजधानी पटना की बात करें तो गुरुवार 25 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और रात का न्यूनतम 12 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश ठंड की चपेट मे
मध्य प्रदेश में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं का असर साफ दिख रहा है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सुबह कोहरा छा सकता है. पचमढ़ी और कल्याणपुर जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
यहां पर बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ठंड और कोहरे के चलते आम लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, वाहन सावधानी से चलाने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:-Best Christmas Wishes: क्रिसमस पर अपने दोस्तों व प्रियजनों को दें ये खास शुभकामनाएं