हर क्षेत्र को विकसित होने के लिए मिला है समान अवसर: भानुप्रताप सिंह

गाजीपुर। भाजपा गाजीपुर सदर मंडल पश्चिमी की मंडल कार्यसमिति बैठक रविवार को बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन महाराजगंज पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता मे समपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय और देश सौभाग्यशाली है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व की सरकार में बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग हर समुदाय एवं हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। राजनीति मे विशिष्टता की श्रेणी समाप्त कर हर क्षेत्र को विकसित होने का समान अवसर मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जहाँ प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हुए है। वहीं घरेलू समस्याओं से लोगों को निजात मिले इसके लिए भी सरकार ने पारदर्शी फ्री राशन वितरण, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, विधवा विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह एवं आयुष्मान भारत जैसी अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का निष्ठा से संचालन किया है। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि उप्र की वर्तमान सरकार के कार्यकाल मे लोक कल्याण के इतने कार्य हुए है की उनकी गणना करना असंभव है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की दृढता, दूरदर्शिता, सजग प्रबंधन, संवेदनशीलता से माहौल बदला है, लोग भयमुक्त और भूखमुक्त होकर सामान्य जीवन जी रहे है। बैठक को जिला मंत्री सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदेमातरम् गायन से प्रारम्भ हुआ। बैठक में सोमारू चौहान, भैया लाल तिवारी, डा. चंद्रमा बिंद, मनोज बिंद, अजीत सिंह, जितेन्द्र नाथ पांडेय, रंजीत कुमार, हीरालाल चक्रवर्ती, दीपक सिंह, परवेज खान, काशी चौहान, मनोज कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह मन्नू, अशोक मौर्य सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री मुरली कुशवाहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *