वाराणसी। वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। हर दिन की तरह रविवार की सुबह भी काले बादल छाए हैं। हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम भी ठंडा बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सावन का महीना चल रहा है, साथ ही मानसून भी बना हुआ है। इस बार अच्छी बारिश की संभावना है। रविवार को बारिश का मौसम बना हुआ है, जिसस संभावना है कि झमाझम बारिश होगी। अगले कुछ दिनों ऐसा ही मौसम रहेगा। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। वहीं बारिश के कारण जलभराव ने परेशानी बढ़ा दी है। झमाझम बारिश ने नगर निगम की भी पोल खोल रखी है। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। सफाई न होने से सीवर भी ओवरफ्लो हो रहे हैं।