प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के इंडस सेतु ग्लोबल फाउंडेशन के बीच शनिवार को एमओयू पर समझौता किया गया। नई शिक्षा नीति के तहत सूचना प्रौद्योगिकी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर विशेष महत्व दिया गया। इस समझौते में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दिशा में काम करने को एक विस्तृत आधार देने की बात कही गई हैं। इविवि की ओर से कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव व इंडस ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से प्रिया टंडन व डॉ. नंदिनी टंडन ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एपीआरओ चित्तरंजन कुमार ने बताया कि दोनों संस्थाओं के बीच हुए समझौते का उद्देश्य अंत: विषयक तथा शैक्षणिक होगा। उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विश्व स्तर के शिक्षाविदें, उद्योग जगत के अधिकारियों और राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष नेताओं को भी शामिल किया जाएगा। यह सहभागिता कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय, सतत विकास सहित अनुसंधान के कई प्रमुख उभरते क्षेत्रों में कार्य करेगा। अनुसंधान के उच्चतम स्तरों के द्वारा रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। साथ ही वैश्विक विचारों को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर काम करना है।