अक्टूबर में खत्म होगा रिंग रोड पर सफर का इंतजार

वाराणसी। वाराणसी शहर को जाम मुक्त करने के लिए तैयार किए जा रहे रिंग रोड-2 पर अक्‍टूबर से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। एनएच-19 से रिंग रोड को जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। मिर्जामुराद के पास रिंग रोड के रैंप का काम पूरा कर लिया गया है। अब फ्लाईओवर पर रेलिंग और सड़क की फिनिशिंग का काम शुरू किया गया है। उधर, वाजिदपुर में भी रिंग रोड-एक से रिंग रोड-2 को जोड़ने काम अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा। पूर्वांचल से वाराणसी के जुड़ाव को मजबूत करने वाले रिंग रोड-2 के निर्माण को पूरा करने के लिए काम तेज कर दिया गया है। 95 फीसद तक काम पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ स्थानों पर तकनीकी काम बाकी है। बारिश होने से कुछ काम प्रभावित हुआ है। ऐसे में जहां काम दिखाई पड़ रहा है वहां तेजी से कराया जा रहा है। रिंग रोड-2 को दोनों तरफ से मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम पूरा होने के बाद अब सड़क, डिवाइडर, सर्विस रोड और विश्राम स्थल का काम तेज कराया गया है। वहीं वरुणा नदी पर पुल का भी काम तेजी पर है। प्रयागराज हाईवे स्थित राजातालाब से बाबतपुर रोड कोइराजपुर तक सड़क बनने के साथ शहरवासियों को जाम से निजात मिल जाएगी। बड़े वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि रिंग रोड फेज-दो अक्‍टूबर तक पूरा हो जाएगा। कुछ स्थानों पर तकनीकी काम बाकी है और बारिश होने से कुछ काम प्रभावित है। मगर रिंग रोड का काम समय से पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *