गाजीपुर। ऐसी मान्यता है कि गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिलाना मतलब भगवान को भोजन कराना होता है। इसी बात को आत्मसात कर जिलें के युवा समाजसेवी सिद्धार्थ सेवार्थ के प्रयास से रविवार की शाम फतेउल्लाहपुर स्थित हरीरहपुर हाला (खुरपी) गांव में गरीबो को निःशुल्क भोजन के लिए प्रभु की रसोई का विधायक डा. संगीता बलवंत ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके विधायक ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा भाव के साथ प्रभु की रसोई की शुरुआत कर सिद्धार्थ राय ने पुण्य का काम किया है। ऐसे विचार का मन में आना और उन्हें सफलतापूर्वक धरातल पर लाना एक दृढ़ संकल्पित व्यक्ति के द्वारा ही किया जा सकता है, जो सिद्धार्थ में है। सिद्धार्थ ने खुद के पैरों को छाले देकर लोगों का पेट भरने की नेकी का कार्य शुरू किया है। इस अवसर पर सिद्धार्थ सेवार्थ ने कहा कि पिछले मार्च महीने में भारत यात्रा के माध्यम से लोगों से एक मुट्ठी अनाज लेने का कार्य शुरू किया गया था। जिसमें बिना किसी जाति, मजहब और भेदभाव के सबसे एक-एक मुट्ठी अनाज का दान लिया गया था। उसी अनाज के एकत्रीकरण से आज प्रभु की रसोई की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य गरीब, असहाय (प्रभु) लोगो को भर पेट भोजन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि सभी वर्ग, जाति और मजहब के लोगों में सामान सद्भाव हो, इसी उद्देश्य के लिए भारत यात्रा की शुरूआत की गई थी। उन्होंने बताया कि सप्ताह में सोमवार को छोड़कर 6 दिन रसोई का संचालन होगा, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन तैयार किए जाएंगे। श्री सेवार्थ ने कहा कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत यात्रा बीच में रोकना पड़ा था, जिसे जल्द ही बलिया से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होेने कहा कि यदि कोई भी अपना जन्मदिन, सालगिरह या किसी की पुण्यतिथि हो तो यहां आकर प्रभु के साथ मनाना चाहता है तो यहां राशन दे सकता है। उनके अनुसार भोजन तैयार कर उनके द्वारा ही परोसा जाएगा। इससे पूर्व कार्यक्रम को भाजपा मऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय, राजेश राय, शाहफ़ैज़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नदीम अदहमी, सनबीम के डायरेक्टर नवीन सिंह, भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता, संतोष वर्मा, मनोज यादव, विजय यादव आदि ने संबोधित करते हुए प्रभु की रसोई की सरहना की।