4 अगस्त तक शत-प्रतिशत पूरा करें जियो टैगिंग: जिलाधिकारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति बैठक राइफल क्लब सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा माह जुलाई 2021-22 में कराये गये वृक्षारोपण के जीयो टैगिंग के संबंध में जानकारी ली। जियो टैगिंग में ग्राम विकास विभाग के द्वारा कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि जिन-जिन विभागों द्वारा अभी तक जियो टैगिंग नहीं की गई है, उसे 4 अगस्त 2021 तक शत-प्रतिशत पूरा करें तथा पौधों की वर्टिकल लेबल पर ही फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर पौधे सूख रहे हैं, उन्हे रीप्लेस कर उनके स्थान पर नए पौधे लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारी अलर्ट मोड में आ जाएं तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी तथा समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *