बीएड प्रवेश परीक्षा में नकल करते मिले तो दर्ज होगी एफआईआर

वाराणसी। राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को होगी। नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। दो पालियों में प्रवेश परीक्षा में 39,600 परीक्षार्थी बैठेंगे। जिले भर में सौ केंद्र बनाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार हर केंद्र पर इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा पर सीसीटीवी के साथ ही खुफिया विभाग और एलआईयू की भी नजर रहेगी। बुधवार को तैयारियों के लिए गांधी अध्ययन पीठ सभागार में केंद्र अध्यक्षों की बैठक हुई। परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने जनपद में परीक्षा कराने के लिए बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल केंद्र बनाया है। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। काशी विद्यापीठ कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय को नोडल अधिकारी, बीएचयू में प्रो. बीके सिंह को नोडल समन्वयक, डॉ. अवधेश कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। केंद्र अध्यक्षों को शारीरिक दूरी का पालन कर परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। केंद्रों के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में उन्हें एक घंटा पहले केंद्रों पर बुलाया गया है। परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षक, कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। बैठक में कुलसचिव व नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता पांडेय, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, सहायक कुलसचिव डा. महेश कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ विवि के प्रतिनिधि प्रो. बालक दास, डा. एमके शुक्ला, डॉ. मुकेश कुमार पंत, डॉ. उमाशंकर गुप्ता, प्रबल सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *