वाराणसी। शहर की सड़कों पर प्रदूषण मुक्त बसों पर सफर करने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मिर्जामुराद में बन रहे ई-चार्जिंग स्टेशन का काम अक्तूबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होते ही संचालन के लिए ई-बसें भी यहां पहुंच जाएंगी। उधर, परिवहन निगम ने ई-बसों के संचालन के लिए रूट प्लान भी बना लिया है। इनका कहां-कहां ठहराव होगा, इसके लिए भी कवायद जारी है। मिर्जामुराद में बन रहे सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का काम तेजी से चल रहा। यहां प्लेटफार्म तैयार करने के साथ ही चारदीवारी भी बनाई जा रही है। यहां पर 50 इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग सुविधा व मेंटनेंस का काम होगा। बनारस में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने व ईंधन (डीजल) की बचत के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। पिछले दिनों लखनऊ में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी ने वाराणसी के बस के चार्जिंग पॉइंट की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान बताया गया कि वाराणसी में संचालित होने वाली बसें बनकर तैयार हो गई हैं और चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा होने के बाद उन्हें यहां भेजा जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज संतोष कुमार ने कहा कि शहर में 50 ई-चार्जिंग बसों का संचालन जल्द शुरू हो जाएगा। मिर्जामुराद में बसों के ई-चार्जिंग स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। यह अक्तूबर माह तक तैयार किया जाना है।