लेटे हनुमानजी का पांव पखारने पहुंचीं मां गंगा, हर-हर महादेव के जयकारे से हुआ स्वागत

प्रयागराज। गंगा बृहस्पतिवार की दोपहर त्रिवेणी बांध के पास स्थित बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गईं। मां गंगा के गर्भगृह में आने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा की। इसके बाद गंगा की आरती उतारी गई। शाम तक मंदिर परिसर में कमर से ऊपर गंगा बहने लगी। प्रयागराज में गंगा के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है। बृहस्पतिवार की शाम को मां गंगा चरण पखारने के लिए लेटे हनुमान मंदिर पहुंच गईं। गंगा जी का हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। यह रोमांचक दृश्य देखने के लिए मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सावन में मंदिर में काफी भीड़ होती है। संगम स्थित लेटे हनुमानजी का पांव पखारने के लिए बृहस्पतिवार को मां गंगा का पदार्पण हो गया। जिस तरह से गंगाजी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। उससे संभावना जताई जा रही थी कि एक दो दिन में मंदिर में गंगाजी प्रवेश कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *