पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

लखनऊ। अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा हाल ही में निकाली गई सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन किया है और अब परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और पुलिस यूपी निरीक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दक्षता मूल्यांकन परीक्षा, टाइपिंग स्किल व स्टेनोग्राफी परीक्षा के लिखित एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में वे उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या जल्द ही उस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स को अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस फ्री-कोर्स को ज्वॉइन कर लेना चाहिए। जहां प्रतियोगी स्टूडेंट्स की परीक्षा की पक्की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कराया जा रहा है। आपको बता दें कि आधिकारिक नोटिस के अनुसार पुलिस भर्ती बोर्ड ने 5 अगस्त से यूपी पुलिस एएसआई पीएटी एडमिट कार्ड और 8 अगस्त 2021 को प्रॉफिसिएनसी असेस्मेंट परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी के टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का फैसला लिए गया है। इन पदों के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थी UPPRPB SI PAT 2021 एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने रोल नंबर व जन्मतिथि और अन्य डिटेल्स का उपयोग कर डाउनलोड करे सकते हैं। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाने का आधिकारिक लिंक भी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *