प्रयागराज में कर्जन पुल पर बनेगी आर्ट गैलरी म्यूजियम

प्रयागराज। गंगा नदी पर बना कर्जन पुल पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल होगा। उस पर आर्ट गैलरी-म्यूजियम का निर्माण कराया जाएगा। पुल की क्षमता के आकलन और तकनीकी पहलुओं को लेकर मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) से रिपोर्ट मांगी गई है। संस्थान की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। करीब 117 वर्ष पुराने कर्जन पुल के सुंदरीकरण की कवायद कुभ-2019 से पहले ही शुरू की गई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। फिर इसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हालांकि अब आर्ट गैलरी तथा संग्रहालय के रूप में तब्दील करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग की रेलवे प्रशासन से वार्ता हो चुकी है। यह पुल कितना भार सहन कर सकता है इसके आकलन की जिम्मेदारी एमएनएनआईटी को दी गई है। इसके साथ ही तकनीकी सहयोग भी मांगा गया है। मंडलायुक्त संजय गोयल का कहना है कि इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। एमएनएनआईटी की रिपोर्ट का इंतजार है। सकारात्मक रिपोर्ट रही तो औपचारिकताएं पूरी कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *