प्रयागराज। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)2021 परीक्षा के दौरान शनिवार को प्रयागराज व कौशांबी में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। एसटीएफ ने दोनों गिरोहों के कुल नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनमें से सात प्रयागराज जबकि दो कौशांबी में पकड़े गए। इनमें जिला कचहरी का एक वकील भी शामिल है। इनके खिलाफ शिवकुटी व कौशांबी के भरवारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि टीजीटी परीक्षा में सॉल्वर गिरोह केसक्रिय होने की खबर मिली थी। इस सूचना पर शिवकुटी में महर्षि पतंजलि तिराहे केपास दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सरगना धर्मेंद्र कुमार पटेल व उसकेछह साथी शामिल थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कराते हैं। सरगना धर्मेंद्र से पूछताछ में पता चला कि 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली का मास्टरमाइंड केएल पटेल व उत्तराखंड में तैनात एजी ऑफिस का ऑडीटर अमित वर्मा उसकेसाथी हैं। यह दोनों ही पेपर आउट कराते हैं और शनिवार को भी उन्होंने टीजीटी परीक्षा की उत्तरकुंजी देने का वादा किया था। लेकिन उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। उधर कौशांबी में भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर गोविंद कुमार गुप्ता निवासी देवरिया व हाल पता कानपुर नगर व उसे बैठाने वाले विजयशंकर मिश्रा निवासी मेजा, हाल पता गंगोत्री नगर नैनी को गिरफ्तार किया। विजयशंकर ने बताया कि वह जिला कचहरी में वकालत करता है।