लखनऊ। काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी है। यह निर्णय कोरोना काल के हालातों को देखते हुए लिया गया है। सीआईएससीई भी अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराएगा। पहले सेमेस्टर में केवल ऑनलाइन परीक्षा होगी जबकि दूसरे में स्थितियों को देखते हुए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन परीक्षा हो सकती है। सचिव गेरी अराथून ने इस संबंध में सभी स्कूलों को सर्कुलर भेज दिया है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए बोर्ड ने गत महीने ही सिलेबस में करीब 30 फीसदी की कटौती करने का निर्णय लिया था। इसके बाद कोविड परिस्थितियों को देखते हुए दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। हर सेमेस्टर में 50 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा कर परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड ने सेमेस्टर वार पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम का भाग विस्तार से अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। परीक्षा हर सेमेस्टर के अंत में होगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर में ऑनलाइन होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी और परिस्थितियों के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड तय किया जाएगा। 10वीं के लिए विषयों के अनुसार 80 और 100 अंकों की परीक्षा होगी जबकि 12वीं में 70 और 80 अंकों की परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क पूर्व की भांति ही होंगे। इसे भी परिस्थितियों के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन कराया जा सकता है।