कल से बूथ स्तर पर चुनावी शंखनाद करेगी भाजपा

लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 में फिर कमल खिलाने के लिए भाजपा 9 अगस्त (अगस्त क्रांति दिवस) से बूथ स्तर पर चुनावी शंखनाद करेगी। इसके तहत 26 जनवरी 2022 तक लगातार चलने वाले करीब सौ से अधिक कार्यक्रमों और सम्मेलनों के जरिए व्यापक जन जुड़ाव, बूथ की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फोकस किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विधायक, सांसद और सरकार के मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए न सिर्फ मोदी-योगी सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे, बल्कि विपक्ष के हमलों का भी जवाब देंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए सम्मेलन में संगठन की आगामी योजनाएं रखते हुए बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाएगा। मंडल स्तर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता और माल्यार्पण के कार्यक्रम करने के साथ स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। 10 से 20 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें शुरू की जाएगी। 16 से 18 अगस्त तक केंद्र सरकार में नवनियुक्त मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। 23 अगस्त से 7 सितंबर तक बूथ विजय अभियान चलेगा। इसमें बूथ समितियों की बैठक, सत्यापन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होंगे। इसके बाद नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के पार्षदों की बैठकें होंगी। बंसल ने कहा कि 26 जनवरी तक सौ से अधिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *