भू-माफियाओं के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएगी पुलिस और प्रशासन

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भूमि विवाद से जुड़े कई मामले आने पर उनकी टिप्पणी और नाराजगी के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने एडीजी जोन के साथ मिलकर गोरखपुर समेत पूरे मंडल में भू-माफिया के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्णय किया है। उनका कहना है कि पहले ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी फिर प्रशासन और पुलिस के अफसर एक साथ अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे। उधर डीएम विजय किरन आनंद ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए है कि जमीन से जुड़े मामलों में लापरवाही न की जाए। दोनों अफसर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। विवादित जमीन के मामले में बवाल की आशंका पर दोनों पक्षों को पाबंद किया जाए। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को भू-माफिया की सूची में डालकर उनपर भी कार्रवाई की जाए। बता दें कि गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के सामने भूमि विवाद से जुड़े कई मामले पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही आश्चर्य व्यक्त करते हुए अफसरों से यह भी सवाल किया कि गोरखपुर में क्या अभी भी भू-माफिया मौजूद हैं। उन्होंने भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *