गोरखनाथ मंदिर रोड पर लगेंगी 200 ऑर्नामेंटल लाइट

गोरखपुर। शहर के तारामंडल क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क की सूरत जल्द ही बदल जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने इसके सुंदरीकरण का निर्देश दिया है। सर्किट हाउस के सामने खाली पड़े क्षेत्र का भी सुंदरीकरण होगा और पार्किंग में रैंप बनाए जाएंगे। इसी तरह उन्होंने यातायात तिराहे से गोरखनाथ मंदिर होते हुए पॉलिटेक्निक मोड़ तक ऑर्नामेंटल लाइट लगाने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। जीडीए उपाध्यक्ष शुक्रवार की शाम सचिव राम सिंह गौतम, चीफ इंजीनियर पीपी सिंह समेत प्राधिकरण के कई अभियंताओं के साथ आंबेडकर पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां बंद पड़े फाउंटेन और गार्ड रुम को दुरुस्त कराने के साथ ही पूरे पार्क का सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया। पूर्व उपाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा ने वर्ष 2014-15 में आंबेडकर पार्क सहित कई अन्य जीडीए के पार्क का सुंदरीकरण कराया था मगर उनके बाद किसी ने सुधि नहीं ली। वहां से निकलने के बाद उपाध्यक्ष ने यातायात तिराहा से लेकर मंदिर होते हुए एमपी पॉलिटेक्निक मोड़ तक की सड़क का निरीक्षण किया। यातायात चौराहे से पॉलीटेक्निक मोड़ तक लगभग चार किलोमीटर में 200 से 210 ऑर्नामेंटल लाइट लगाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रेलवे ट्रैक की दीवार पर जागरूकता वाले चित्र बनाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव, अजय सिंह, आरके शाही समेत कई अन्य अभियंता व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि आंबेडकर पार्क के सुंदरीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा यातायात तिराहे से गोरखनाथ मंदिर होते हुए एमपी पॉलिटेक्निक तक फोरलेन के डिवाइडर पर ऑर्नामेंटल लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। चार किलोमीटर में करीब चार करोड़ की लागत से 200 से अधिक लाइटें लगाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *