16 अगस्त से आरटीओ का नया पता होगा गीडा सेक्टर 22

गोरखपुर। संभागीय परिवहन कार्यालय के नए भवन का इंतजार खत्म हो गया। 16 अगस्त से इस कार्यालय का नया पता गीडा सेक्टर 22 होगा। अब वाहनों से संबंधित सभी कार्य गीडा के नए कार्यालय में ही होंगे। वाहनों से संबंधित कार्य फिटनेस, पंजीकरण, नवीनीकरण और टैक्स आदि कार्य गीडा में लगभग छह करोड़ की लागत से बने संभागीय परिवहन विभाग के नए कार्यालय में किए जाएंगे। सिविल लाइंस स्थित आरटीओ दफ्तर खाली हो जाएगा। दरअसल, आरटीओ दफ्तर जर्जर भवन में चलता है। जहां कर्मचारियों को बैठने तथा फाइलों को रखने तक की जगह नहीं है। हल्की बारिश में छत टपकने लगता है। संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित वर्तमान संभागीय परिवहन कार्यालय को गीडा के नवीन संभागीय परिवहन कार्यालय भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया 11 से 13 अगस्त के बीच पूरी की जाएगी। इस अवधि में फिटनेस कार्य को छोड़कर वाहन स्थानांतरण, पंजीयन प्रमाण पत्र नवीनीकरण, नए वाहनों के पंजीकरण आदि नहीं किए जाएंगे। 16 अगस्त से वाहनों से संबंधित सभी कार्य गीडा स्थित नवीन कार्यालय में ही किए जाएंगे। बताया कि और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस एवं लाइसेंस के नवीनीकरण का कार्य चर गांव स्थित चालक के पहले की ही चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *