प्रयागराज। टीजीटी परीक्षा केदौरान शिवकुटी में पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के फरार मददगारों की तलाश शुरू कर दी गई है। इनमें एजी ऑफिस का वह ऑडीटर भी शामिल है, जो गिरोह के लिए पेपर आउट कराने का काम करता था। शिवकुटी पुलिस ने उसकेबारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। जानकारी जुटाने के बाद एक टीम जल्द ही उत्तराखंड जाएगी। एसटीएफ ने दो दिन पहले तेलियरगंज में सॉल्वर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके सरगना धर्मेंद्र पटेल ने बताया था कि उसकेमददगारों में 69 हजार शिक्षक भर्ती धांधली करने वाले गिरोह का सरगना केएल पटेल और एजी ऑफिस में ऑडीटर के पद पर तैनात अमित वर्मा भी शामिल है। दोनों गिरोह केलिए पेपर आउट कराने का काम करते हैं। उनकी ओर से पेपर आउट कराकर उपलब्ध कराई गई आंसर की सॉल्वरों को उपलब्ध कराई जाती है। जिसके बाद वह परीक्षा पास करते हैं।
नाम केखुलासे के बाद शिवकुटी पुलिस ने ऑडीटर के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। फिलहाल यही पता चला है कि वह उत्तराखंड में तैनात है। पता लगाया जा रहा है कि वह सॉल्वर गिरोह के सदस्यों केसंपर्क में कैसे आया। साथ ही किस माध्यम से वह प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आउट कराकर गिरोह के सदस्यों को आंसर की उपलब्ध कराता था। शिवकुटी पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड एजी ऑफिस में पत्र भेजा जा रहा है। जिसमें आरोपी अफसर के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी मिलने के बाद एक टीम उत्तराखंड भी भेजी जाएगी।