गोरखपुर। गोरखपुर जिले में गांवों के विकास के लिए हो रहे काम की गुणवत्ता से लेकर उसकी प्रगति जांचने के लिए अलग से नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। डीएम विजय किरण आनंद की पहल पर नोडल अफसर बनाए गए यह अफसर गांवों में सभी पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसका भी सत्यापन करेंगे। इसके लिए 14 अगस्त से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान जिले के सभी आला अफसर अलग-अलग तारीखों में विभिन्न ब्लॉकों के गांवों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट संकलित करने के बाद उसे डीएम को भेजी जाएगी और फिर उसी मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित अफसरों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं जिन पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें इसे मुहैया कराया जाएगा। रोस्टर के मुताबिक सीडीओ 14 अगस्त को कौड़ीराम विकासखंड के खजुरी बाबू, 21 अगस्त को पाली ब्लॉक के डुमरी, 28 अगस्त को पिपरौली ब्लॉक के खोरिया भीटी, 4 सितंबर को गगहा विकासखंड के गड़ही, 11 सितंबर को सरदारनगर ब्लॉक के गौनर, 18 सितंबर को भटहट ब्लॉक के जैनपुर व 25 सितंबर को जंगल कौड़िया ब्लॉक के रायपुर का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह एडीएम वित्त एवं राजस्व 14 अगस्त को चरगावां ब्लॉक के बालापार, 21 अगस्त को कैंपियरगंज ब्लॉक के मिरहिरया, 28 अगस्त को चरगावां ब्लॉक के महराजगंज, चार सितंबर को बासगांव ब्लॉक के कोठा, 11 सितंबर को चरगावां ब्लॉक के बनगाई, 18 सितंबर को ब्रह्मपुर ब्लॉक के जंगल रसूलपुर नंबर-2, 25 सितंबर को चरगावां ब्लॉक के परमेश्वरपुर का निरीक्षण करेंगे।