लखनऊ। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुुंचने के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि कर्मचारी बाढ़ राहत कार्य में ड्यूटी के लिए तैयार रहें। उधर निरीक्षण पर निकले जिलाधिकारी ने राहत शिविर में सुविधा मुहैया कराने की लापरवाही में लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर दो दिन के वेतन को काटने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सोमवार को बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते हुए प्राथमिक विद्यालय रामपुर पहुंचे। यहां नौ परिवार मौजूद थे और लोग भी पहुंच रहे थे, मगर ड्यूटी पर लगे लेखपाल अनिल सहाय ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। नाराज जिलाधिकारी ने एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया।