अमेठी। विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से आठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर द्वार बनाया जाएगा। विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यदायी संस्था नामित करने की बात कही है। क्रांति दिवस के अवसर पर भाजपा विधायक गरिमा सिंह ने विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र में आठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वार बनवाने की घोषणा की। विधायक ने अमेठी-गौरीगंज मार्ग स्थित ग्रामसभा ताला मेन रोड पर, अमेठी-सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित ग्रामसभा परतोष मेन रोड पर, अमेठी-अठेहा मार्ग पर स्थित देवरी बाजार, अमेठी-किठावर मार्ग स्थित विधानसभा बॉर्डर पर, अमेठी-मुंशीगंज मार्ग पर मुंशीगंज चौराहा के समीप, अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप, अमेठी-दुर्गापुर मार्ग दुर्गापुर बाजार तथा अमेठी-गौरीगंज मार्ग ग्राम सभा दरपीपुर में रोड पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर द्वार बनाने की पहल की है। द्वार निर्माण के संबंध में विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर को पत्र भेजकर कार्यदायी संस्था नामित करने आदि के संबंध में पत्र भेजा है। विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने कहा कि सीडीओ की ओर से कार्यदायी संस्था नामित करने के बाद डीपीआर तैयार होगा। डीपीआर के अनुसार राशि कार्यदायी संस्था को निर्गत कर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।