गोरखपुर। डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डाक- पे डिजिटल एप लांच किया है। अब गूगल पे की तरह ही इस एप के माध्यम से घर बैठे बैंक की सेवाएं ले सकेंगे। इसकी खासियत है कि डाकघर के ग्राहकों के अलावा अन्य लोग भी इस एप का प्रयोग कर लाभ ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन को यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेज यानि यूपीआई के जरिए भी जोड़ा गया है जिससे तमाम दूसरे पेमेंट एप्लीकेशन की तर्ज पर ये एप भी पेमेंट ले पाएगा। डाक विभाग ने गूगल पे की तरह ही डाक पे की सेवा भी शुरू कर दी है। इस सुविधा का लाभ सभी बैंकों के खाताधारक ले सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी बेहद सरल है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर में बाकी एप की तरह डाकघर एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद डिजिटल बैंक सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसका उपयोग पूरी तरह नि:शुल्क होगा। इसे डाउनलोड करने व रुपये ट्रांसफार्मर करने पर किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक पे के माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन डाक विभाग की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। ग्राहकों को इन सेवाओं के लाभ लेने के लिए घंटों लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। अपने एंड्रायड फोन में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।