संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में परीक्षा दे सकेंगे छात्र

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को 2018 शैक्षणिक सत्र के 100 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने और उनका रिजल्ट घोषित करने की अनुमति दे दी है। जानकारी देते हुए मंगलवार को कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग ने उच्च न्यायालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर शुभचिंतकों का आभार जताया। बताया कि उच्च न्यायालय में कॉलेज का पक्ष एचजीएस परिहार सहित चार अधिवक्ताओं ने रखा था। आयुष और सीसीआईएम के अधिवक्ताओं ने भी पक्ष रखा। सभी पक्षों को सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने यह आदेश दिया कि 19 सितंबर 2018 के अंतरिम आदेश के अनुसार जो छात्र कॉलेज में दाखिला लिए थे, उन्हें परीक्षा देने दिया जाए और उनका परिणाम घोषित किया जाए। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल होंगे वह विश्वविद्यालय की हाजिरी और शिक्षा संबंधी मापदंड को पूरा करते हों। उधर परीक्षा के लिए पिछले 20 दिनों से छात्र-छात्राएं धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सुंदरपुर स्थित संतुष्टि हॉस्पिटल गेट पर प्रदर्शन के साथ ही छात्रों ने स्थानीय स्तर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन के साथ ही पीएमओ और आयुष मंत्रालय से भी गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि उन्होंने प्रवेश के साथ ही परीक्षा के लिए भी कॉलेज की ओर से मांगी गई फीस को जमा किया था, इसके बाद भी परीक्षा कराने का कोई ठोस निर्णय नहीं हो पा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *