लखनऊ। आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने कोरोना काल में कामयाबी हासिल की है। यहां इंटर्नशिप करने वाले करीब 157 विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिली है। सबसे अधिक 45.97 लाख रुपये का पैकेज मिला है। वहीं सबसे कम आठ लाख रुपये का पैकेज मिला है। कई छात्रों को दो लाख रुपये प्रतिमाह का पैकेज भी मिला है। आईआईटी के छात्र साल दर साल कैंपस प्लेसमेंट में अपनी उपलब्धियों से संस्थान का मान बढ़ा रहे हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो. एके अग्रवाल के निर्देशन में पिछले साल 112 छात्रों को नौकरी मिली थी। इस साल इंटर्नशिप करने वाले 157 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्री प्लेसमेंट में भी 188 छात्रों को ऑफर मिला है। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि इस बार गूगल, प्रॉक्टर एंड गैंबल, सेल्सफोर्स, फ्लिपकार्ट, पीएंडजी, टॉवर रिसर्च, उबर आदि कंपनियों से छात्रों को ऑफर मिले हैं। उन्होंने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताई है।