लखनऊ। होमगार्ड विभाग से आठ रायफलें गायब होने का मामला सामने आया है। सभी मंडलों में इसका सत्यापन कराया जा रहा है। हालांकि ज्यादातर मंडलों में सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। दो साल पहले वाराणसी कैंट से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विभागीय मंत्री से लखनऊ से रायफल व कारतूस गायब होने की शिकायत कर जांच कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद होमगार्ड मुख्यालय स्तर पर गठित जांच समिति ने रायफलों का सत्यापन कराना शुरू किया। तो इसमें आठ रायफल गायब होने की जानकारी मिली। होमगार्ड मुख्यालय पर डिप्टी कमांडेंट जनरल रंजीत सिंह ने बताया कि अब पता लगाया जा रहा है कि ये रायफल किनके पास हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के पास कुल 14532 रायफलें थीं। इनमें 528 रायफल उत्तराखंड होमगार्ड विभाग को और 5 रायफल प्रादेशिक विकास दल बरेली को दे दी गई। शेष 13,999 रायफल यूपी के जिलों में होमगार्डों को दी गई थी। रायफल और कारतूस गायब होने की शिकायत मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया जा रहा है। बृहस्पतिवार को अयोध्या के होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को सत्यापन रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है। सभी मंडलों में सत्यापन होने के बाद जिन जिलों में रायफल गायब है, वहां के पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया जाएगा कि वह अपने थानों पर इन रायफलों का सत्यापन कराएं। इसमें भी रायफलें नहीं मिली तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। गौरतलब है कि पुलिस विभाग में 303 रायफल आउटडेटेड घोषित हो चुकी है। पर, चुनाव में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड विभाग व पीआरडी के जवानों को यह रायफल अब भी दी जाती है।