पीजीटी को लेकर जिले में तेज हुईं तैयारियां

अमेठी। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) लिखित परीक्षा के बाद प्रवक्ता चयन परीक्षा (पीजीटी) की तैयारी तेज हो गई है। आगामी 17 व 18 को जिले के चार केंद्रों पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की तैयारी के साथ नकल विहीन परीक्षा कराने की स्थिति का जायजा लेते हुए अफसरों व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित इंटर कॉलेजों में रिक्त प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए अर्ह पीजीटी परीक्षा को नकलविहीन कराने की तैयारी जिले में तेज हो गई है। सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के परीक्षा में शामिल होने से प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। हाईटेक निगरानी व सुविधा के बीच आगामी 17 व 18 अगस्त को दो पालियों में जिले के शिव प्रताप इंटर कॉलेज, रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज, रणवीर इंटर कॉलेज व जीआईसी टीकरमाफी में परीक्षा होगी। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के निर्देश पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष रवीश कुमार पांडेय जिला मुख्यालय पहुंचकर सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, वाइस रिकार्डर के माध्यम से परीक्षा कक्षों की निगरानी, सिटिंग प्लान, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती, सुरक्षा, पेयजल, प्रसाधन के साथ शहर स्थित जीजीआईसी में स्थापित हाईटेक सुविधा से लैश कंट्रोल रूम की हकीकत देखी। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तथा जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम सुशील प्रताप सिंह, डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा व एएओ आशुतोष मिश्र समेत सभी केंद्र व्यवस्थापक व नामित सेक्टर, स्टैटिक मजिस्टे्रट व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *