अमेठी। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए डीएम ने अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुसार वसूली नहीं होने पर डीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए लक्ष्य के अनुसार मासिक व वार्षिक वसूली पूरा करने का निर्देश दिया। परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, नगर-निकाय समेत अन्य विभागों में लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित कराने के लिए डीएम अरुण कुमार ने सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट में जिम्मेदारों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने, कम वसूली करने वाले रेगुलर व सीजनल अमीनों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने भू-राजस्व व विविध देयों की वसूली में लापरवाही बरतने वालों को फटकार लगाते हुए मासिक वसूली लक्ष्य के अनुसार कराते हुए अगस्त माह में वसूली बढ़ाने को कहा। डीएम ने ऑडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को अवैध कब्जों, वरासत के साथ स्वामित्व योजना को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने इस दौरान भूमि आवंटन की समीक्षा करते हुए मत्स्य पालन हेतु आवंटन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम एसपी सिंह समेत सभी एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी, एक्सईएन विद्युत व एआरटीओ प्रशासन मौजूद रहे।