सांसद अतुल राय ने गाजीपुर के एसीएमओ को दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर

गाज़ीपुर। कोविड-19 की तीसरी लहर से आशंकित और उसके सापेक्ष तैयारियों के मद्देनज़र अपने संसदीय क्षेत्र घोसी के साथ-साथ सांसद अतुल राय अपने गृह जनपद ग़ाज़ीपुर के प्रति व्याकुल और चिंतित रहते है। इसी क्रम में उनके द्वारा अनुरोध करने पर सेव लाइव फाउंडेशन के माध्यम से मऊ ज़िले के साथ-साथ ग़ाज़ीपुर को भी 100 मेगा जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया है, सांसद घोसी अतुल राय के छाेटे भाई पवन कुमार राय ने एसीएमओ के वर्मा सुपुर्द किये आपको बता दें कि मुहम्‍मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडउर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 15-15 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अन्य आप अपनी आवश्यकता अनुसार जनपद के अन्य कोविड सेंटरों पर उपलब्ध कराएं, बता दें कि जल्द ही आक्‍सीजन कॉन्सेंट्रेटर के साथ-साथ तीमारदारओं के लिये मुफ़्त की दवाए भी उपलब्ध करायी जायेंगी। ज्ञात हो कि कोविड-19 के सेकंड वेव में घोसी सांसद अतुल राय द्वारा घोषी लोकसभा के साथ-साथ गृह जनपद गाजीपुर में सचल अस्पताल रूपी एम्बुलेन्स और पैरा मेडिकल टीम के द्वारा मुहम्मदाबाद एवं जमनियां गाँव-गाँव जाकर इंफ़्रारेड थरमा मीटर और पल्स आक्सी मीटर के द्वारा जाँच कर के टेली मेडिसिन पैनल में मौजूद 10 विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के बाद निःशुल्क दवा वितरण किया गया था, आगे थर्ड वेव की तैयारियों के स्वरूप में डॉक्टर फ़ॉर यू के द्वारा ट्रेनिंग कैम्प कार्य साला के साथ’साथ ऑक्सिजन कॉन्सेंट्रेटर और बच्चों की दवा की अलग से व्यवस्था सुनिस्चित कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *