गोरखपुर। कैंसर रोगियों पर रेडिएशन का दुष्प्रभाव कम होने से उन्हें जल्द ही राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अगस्त को गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में ऐसे मरीजों के इलाज के लिए लगाई गई रेडियोथेरेपी विभाग में हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर वेरियन ट्रूबीम मशीन का उद्घाटन करेंगे। डीएम विजय किरण आनंद ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में गुरुवार को संस्थान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया है। इस मशीन से मरीजों को रेडिएशन से होने वाले साइड-इफेक्ट बहुत कम झेलने पड़ेंगे। यह मशीन सीधे ग्रस्त सेल्स को टारगेट करती है। इससे सामान्य सेल पर रेडिएशन का बुरा असर नहीं पड़ेगा। 18 करोड़ रुपये की यह मशीन स्विटजरलैंड से आई है। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त सचिव रसेंदु फोगला ने बताया कि सरकार की ओर से भी इस मशीन को खरीदने में काफी मदद की गई है। साढ़े आठ करोड़ रुपये का अनुदान मशीन के लिए शासन की ओर से दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार है। उनके प्रयास से यह सब संभव हुआ है।
हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर वेरियन ट्रूबीम मशीन से सीधे ट्यूमर वाले हिस्से पर रेडिएशन डाला जाता है, जो दूसरे सेल को खत्म करने के बजाय केवल सेल को खत्म करता है। इसमें दूसरी मशीनों के मुकाबले ज्यादा रेडिएशन निकलता है। इसी कारण इसे चलाने के दौरान रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट का होना जरूरी है। इससे मरीजों में साइड इफेक्ट की संभावना न के बराबर रहती है। कई बार मोशन की वजह से लार ग्रंथियां सूख जाती है। लेकिन इस मशीन से ऐसा नहीं होगा। न ही मरीजों के स्किन काले पड़ेंगे, जबकि कई बार रेडियोथेरेपी के दौरान मरीजों के स्किन काले पड़ जाते हैं।