बरेली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा पहली फ्लाइट, प्रथम पायलट होने का गौरव प्राप्त करेंगे आकाश ब्रज के लाल

मथुरा। श्रीकृष्ण की नगरी में पले बड़े आकाश बरेली में शुरू होने जा रही हवाई जहाज यात्रा के प्रथम पायलट होने का गौरव प्राप्त करेंगे। राया के गांव पोलुआ निवासी आकाश इंडिगो में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरते हैं। जानकारी होने पर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंडिगो एयर लाइंस की बंगलूरू से बरेली सेवा शनिवार से शुरू होने जा रही है। बंगलूरू से बरेली पहुंचने वाली पहली उड़ान फ्लाइट संख्या 6 ई 6521 को ब्रज के लाल आकाश सोलंकी ऑपरेट करते हुए बरेली पहुंचेंगे। पायलट आकाश एयरबस ए 320 विमान से बंगलूरू से सुबह पौने नौ बजे उड़ान भरेंगे। बरेली एयरपोर्ट पर 11:30 बजे उतरेंगे। पायलट आकाश राया के गांव पोलुआ निवासी चंद्रभान सिंह के छोटे पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि आकाश ने अपनी पढ़ाई बरेली से की है। बड़े भाई राघवेंद्र सिंह से प्ररेणा मिली जो दुबई की एमिरेट्स एयरलाइंस की ए 380 के पायलट हैं। आकाश के पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं। आकाश की कामयाबी पर खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, नबल सिंह, देवेंद्र सिंह, पुराण सिंह, गिर प्रसाद, राजकुमार, करन सिंह, पोहप सिंह, वीरेंद्र सिंह, तरुण पाराशर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *