सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, इतने पदों के लिए आवेदन शुरू

Bank Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वर्ष 2026 की शुरुआत में दो अहम पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. बैंक ने मार्केटिंग ऑफिसर और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के पदों पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 350 पदों को भरा जाएगा. इनमें 300 पद मार्केटिंग ऑफिसर के लिए और 50 पद फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए रखे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जिससे इच्छुक उम्मीदवार तय समय के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की योग्यता

फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल-III) पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल-टाइम ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने CFA, CA या MBA किया है, उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी. इस पद के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस से फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच साल का अनुभव मांगा गया है.

वहीं मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) पद के लिए उम्मीदवार के पास MBA, PGDBM या बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी रखा गया है. बैंक ने साफ किया है कि दोनों पदों पर उम्मीदवारों की पढ़ाई और अनुभव को ध्यान में रखते हुए चयन किया जाएगा.

परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?

इस भर्ती के लिए बैंक द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और सभी सवालों के लिए 100 अंक तय होंगे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी.

पेपर में 70 सवाल उम्मीदवार के चुने गए पद से जुड़े विषयों पर होंगे, जबकि 30 सवाल बैंकिंग नॉलेज, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे. यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

चयन प्रक्रिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें इंटरव्यू शामिल होगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों, उम्मीदवार के अनुभव और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbank.bank.in पर Recruitment सेक्शन में जाना होगा.
  • यहां Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप आईबीपीएस की वेबसाइट पर री डायरेक्ट हो जाएंगे.
  • इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट करें.
  • इसकी मदद से लॉगइन करें और फॉर्म को धीरे-धीरे भरना शुरू करें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड वाले सेक्शन में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, हैंड रिटन डेक्लेरेशन जैसे डॉक्यूमेंट्स सही साइज में स्कैन करके अपलोड कर दें.
  • अब पोस्ट के मुताबिक एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें.

इसे भी पढ़ें:-ईमानदारी से मेहनत करने पर देश बन जाएगा स्वर्ग: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *