गाजीपुर। आज बिधान सभा जंगीपुर के ग्राम सरया चौरही बोरसिया अटवा फतेपुर खालिसपुर भंवरी आदि गांवों में लगातार चौथे दिन नाव द्वारा पहुंचकर भोजन एवं पशुओं को भुसा वितरण किए गया। जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर कहा कि आप चिंता मत करे, मैं आप सबके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। किसी भी तरह से आप को भोजन की परेशानी नहीं होगी।
इस अवसर पर उनके साथ बरिष्ठ नेता रविन्द्र प्रताप यादव, सुर्यनाथ यादव, राजू, संग्राम, लालसा यादव, रमेश यादव, सुब्बचन यादव एवं समस्त कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे