जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

गाजीपुर। देश भर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशवासी जश्न-ए-आजादी के पर्व के रंग में डूबे हुए हैं। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुबह आठ बजे से शुरू हुआ झंडारोहण। शहर में सभी सरकारी इमारतों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। जनपदवासियों में राष्‍ट्र भक्ति की भावना की देखने को मिली झलक। पुलिस लाइन में भव्‍य समारोह का आयोजन किया गया। वहीं गाजीपुर कलक्‍ट्रेट में रविवार की सुबह स्‍वतंत्रता दिवस पर डीएम एमपी सिंह ने ध्‍वजारोहण किया। इस बार का स्‍वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है कि पूरा देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्‍सव मना रहा है। इस राष्‍ट्रीय पर्व का उत्‍साह सुबह से ही नजर आ रहा है। लोगों में देशभक्ति की भावना झलक रही है। शहर में सरकारी इमारतों से लेकर चौराहों तक को सजाया गया है।

जगह-जगह राष्‍ट्र गान की धुन सुनाई दे रही है और आसमान में शान से तिरंगा लहरा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोविड प्रोटोकॉल का भी पूर्ण पालन होता नजर आया। कोविड प्रोटोकाल के बीच रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में झंडारोहण शुरू हो गया है। कलक्‍ट्रेट पर सुबह ठीक आठ बजे डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने ध्‍वजारोहण किया। इस दौरान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। सभी लोग मास्क लगाकर और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए। कलक्‍ट्रेट, पुलिस लाइन, जिलाधिकारी आवास, नगर पालिका, जिला पंचायत, रेलवे स्‍टेशन पर भव्‍य सजावट की गई है और स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में लोग शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *