लविवि में 24 से 31 अगस्त तक होगी यूजी की प्रवेश परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा 24 से 31 अगस्त के बीच होगी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम पर मुहर लगी। परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों में किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में डेढ़-डेढ़ घंटे की होगी। वहीं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 21 व 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बैठक में पीएचडी प्रवेश के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का अनुमोदन हुआ। रेगुलर पीएचडी में 70 अंकों की लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित व 20 अंकों का साक्षात्कार एवं प्रजेंटेशन होगा। जेआरएफ के लिए 10 नंबर एवं नेट/यूपी स्लेट के लिए 05 नंबर दिए जाएंगे। वहीं, पार्ट टाइम पीएचडी में अभ्यर्थियों को 70 नंबरों की एक लिखित शोध प्रस्ताव एवं 30 नंबरों का साक्षात्कार देना होगा, जिसमें काम के अनुभव, एकेडमिक इंडेक्स व इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश होगा। नई शिक्षा नीति लागू होने के क्रम में बीकॉम ऑनर्स व बीए ऑनर्स स्ववित्तपोषित की सीटों को बीकॉम व बीए स्ववित्तपोषित सीटों में परिवर्तित करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। वहीं, बीए, बीएससी पाठ्यक्रमों में विषय आवंटन पर भी निर्णय हुआ। विद्यार्थियों को दो मेजर एवं एक माइनर विषय का आवंटन उनकी रुचि एवं मेरिट से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *