मथुरा। राजस्थान के नगर कठूमर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में महिला और बच्चे समेत पांच की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि कार अनियंत्रित होकर ट्रॉली से टकरा गई। कार सवार मथुरा के गिरिराजजी की परिक्रमा लगाकर लौट रहे थे। राजस्थान के मालाखेड़ा के एक गांव के रहने वाले एक ही परिवार के आठ लोग गोवर्धन की परिक्रमा लगाने गए थे। परिवार के लोग रविवार को कार से वापस गांव लौट रहे थे। बताया गया है कि नगर से कठूमर आते समय उनकी गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई। कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई जिससे उसका नियंत्रण खो गया और कार ट्रॉली में आमने से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग सड़क की ओर दौड़ पड़े। इस घटना में एक बच्चा और महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।