वाराणसी। बीएचयू में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। अभ्यर्थी छह सितंबर तक जहां आवेदन कर सकेंगे, वहीं सात सितंबर की रात 11.50 बजे तक फीस जमा करने की सुविधा दी गई है। अभी परीक्षा तिथि के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा। एनटीए की ओर से परीक्षा तिथि की घोषणा अभी बाद में की जाएगी। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा कराई जाएगी। शनिवार को एनटीए की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से भी आदेश जारी कर दिया गया। इसमें एनटीए की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी यूईटी(अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के 23 कोर्स के लिए परीक्षा कराई जाएगी, जबकि पीईटी (पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) के 94 कोर्स के लिए परीक्षाएं होंगी। खास बात यह है कि इस बार ऑनलाइन के साथ ही कुछ विषयों में ऑफलाइन परीक्षा भी कराई जाएगी। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से एक हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। एनटीए की सीनियर डायरेक्टर(एक्जाम) डॉ.साधना पराशर की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा संबंधी कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से ली जा सकती हे। इसके लिए अभ्यर्थी 011 40759000 पर फोन कर सकते हैं।