वाराणसी। वाराणसी सहित आसपास के कई जिलों में आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें रूक-रूककर बूंदाबांदी के साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव की संभावना बनी है। वाराणसी में बृहस्पतिवार की सुबह से बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। हवाओं में नमी है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि तेज हवा के साथ बृहस्पतिवार दोपहर से गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो सकती है। वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के कई जिले घने बादल के साये में जा सकता है। इससे पहले उमस और गर्मी से व्याकुल लोगों के लिए बुधवार की आधी रात के बाद राहत के बूंदों की बरसात हुई। नम हवाओं के साथ आधे घंटे की बारिश से जहां जलभराव हो गया, वहीं ग्रामीण इलाकों में खेत जलमग्न हो गए। रात साढ़े बारह बजे के बाद बूंदाबांदी के बीच हुई बारिश से लोगों को राहत मिली।