लखनऊ। आईपीएल के दूसरे चरण के लिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। धोनी की टीम ने गुरुवार को आईसीसी अकादमी में ट्रेंनिंग शुरू किया। वहीं मुंबई की टीम शुक्रवार से यहां के शेख जायद स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेगी। यूएई पहुंचने के बाद दोनों टीमों का क्वारंटीन समय पूरा हो गया। बता दें कि 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज होगा। पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार विजेता टीम चेन्नई के बीच खेला जाएगा। यूएई पहुंचने के बाद दोनों टीमों ने अपना छह दिनों का क्वारंटीन समय पूरा कर लिया है। चेन्नई की टीम ने गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है और मुंबई की टीम शुक्रवार यानी कल से ट्रेनिंग शुरू करेगी। सीएसके ने आईसीसी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण शुरू किया जबकि मुंबई की टीम कल से शेख जायद स्टेडियम के अंदर ट्रेनिंग शुरू करेगी। गौरतलब है कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर दुबई में जबकि 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर शारजाह में खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा। दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।