गाजीपुर। गंगा के जलस्तर में घटाव का क्रम लगातार जारी है। कई बाद प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जहां बाढ़ से राहत मिल गई है। वहीं भांवरकोल ब्लाक के करइल क्षेत्र के तमाम गांव में अभी भी बाढ़ का पानी लगा हुआ है। इससे लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हो पा रही है। दो सड़क बाढ़ के पानी से कटने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया है। मालूम हो कि करीब दो सप्ताह पहले गंगा में आई बाढ़ की वजह जिले के तमाम गांव पानी से घिर गए थे। घरों में पानी प्रवेश करने से करंडा सहित अन्य कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के पीड़ित सड़कों के किनारे सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर डेरा डाले हुए थे। इसी बीच करीब पांच दिन पहले गंगा में घटाव का सिलसिला शुरु हो गया। कई क्षेत्रों जहां पूरी तरह से बाढ़ का पानी निकल गया है, वहीं तमाम इलाकें अभी भी बाढ़ से प्रभावित है। भांवरकोल ब्लाक के करइल क्षेत्र के तमाम गांव में अभी भी बाढ़ का पानी लगा हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिक्कतों के बीच ग्रामीण पानी के बीच से जान जोखिम में डालकर आने-जाने को विवश है। बाढ़ के पानी के दबाव से करइल क्षेत्र का लट्ठूडीह-खरडिहा और अवथही-सोनाड़ी मार्ग कट गया है। इससे दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है। पैदल आवागमन करने वाले कटे मार्ग से पानी के बीच से किसी तरह आ-जा रहे हैं। काफी जद्दोजहद के बाद बाइक सवार किसी तरह से गड्ढा के बीच से निकल रहे हैं। टूटे सड़क से निकलने के दौरान एक ट्रैक्टर के ट्राली का हुक टूट गया, जिससे ट्राली गड्ढे में फंस गई और ट्रैक्टर आगे निकल गया। अवथही निवासी सदानंद राय, कविंद्रनाथ राय आदि ने बताया कि कई इलाकों में अभी भी घुटने भर पानी लगा हुआ है। तमाम लोगों का डेरा बाढ़ के पानी घिर गया। पानी के बीच से निकलने के दौरान लोगों के मन में इस बात का भय बना रह रहा है कि कही पानी के अंदर मौजूद कोई जहरीला जीव उन्हें काट न लें। बाढ़ की वजह के करइल क्षेत्र के सैकड़ों लोग नारकीय जीवन जीने के लिए विवश है।