गाजीपुर। अग्रणि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित विश्वनाथ शर्मा की 60वीं पुण्यतिथि नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित उनके आवास पर रविवार को मनाई गई। इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपन्यासकार रामावतार यादव उनकी राजनैतिक ईमानदारी और सत्यनिष्ठा प्रशंसा की। शेषनाथ राय ने उन्हें एक कुशल संगठनकर्ता बताते हुए उनके कार्यक्षेत्र पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा. श्रीकांत पांडेय, रविकांत राय, डा. ऋचा राय, डा. बालेश्र विक्रम सिंह, डा. मारकंडेय सिंह, गीतकार डा. बुद्धिनाथ मिश्र आदि ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर गिरिजाशंकर पांडेय, गिरिशचंद्र राय, राजेश राय, राबचन सिंह, सतीश राय, डा. इरफमान खान, राकेश मिश्र, नागेश सिंह, हरवेंद्र यादव, भोला, भगवती, भूषण, संदीप शर्मा, बृजेश, मिथिलेश राय., अद्वितीय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता कवि अनंतदेव पांडेय अनंत तथा संचालन डा. व्यासमुनि राय ने किया। अंत में पंडित विश्वनाथ शर्मा के पुत्र विश्वविमोहन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।