सोनभद्र। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्मोत्सव को लेकर बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। श्रद्धालु भी अभी से तैयारी में जुट गए हैं। आस्थावानों की भावना और मांग को देखते हुए दुकानदार कान्हा के लिए आकर्षक सामानों के साथ फैंसी पलंग और नाइट सूट भी मंगा लिए हैं। खरीदारों की भीड़ से बाजार में चहल पहल होने लगी है। भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन पुलिस लाइंस चुर्क के साथ ही जिले से सभी थानों, मंदिरों और घरों में लोग नटवर नागर की झांकियां सजाते हैं। भजन-कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं। जन्माष्टमी की तैयारी में अभी से भक्तगण जुट गए हैं। सामानों की बुकिंग से लेकर पंडाल सजाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। दुकानदार भी भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक मूर्तियों के साथ ही अन्य सजावट के सामान दुकान पर मंगा लिए हैं। बाजार में पीतल के साथ ही अन्य धातु की बनी मूर्तियां मौजूद हैं। ग्राहकों की मांग पर दुकानदार डिजाइनर मूर्तियों के साथ फैंसी पलंग, मच्छरदानी के साथ पलंग, सोफा सेट, नाइट सूट, मुकुट, बांसुरी के साथ पीतल, स्टील, और लकड़ी के पालने भी काफी मात्रा में मंगा लिए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए लॉकडाउन की वजह से दो साल से व्यवसाय मंदा जा रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है और दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है। इस नाते इस साल जन्माष्टमी पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद की जा रही है।