मुंबई। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे शुक्रवार को एक बार फिर कोकण में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा में शामिल होने से पहले राणे बृहस्पतिवार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे। रूटीन जांच के बाद राणे जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं उनके जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा ने पूरी तरह कमर कस ली है। महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष प्रसाद लाड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राणे शुक्रवार को सुबह सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे और उसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू करने से पहले राणे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे। लेकिन उन्हें भर्ती नहीं किया गया है। इससे पहले उनकी तबीयत खराब होने की बात भी कही जा रही थी जिससे उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गई थी लेकिन अब नियमित जांच की जानकारी सामने आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। बता दें कि राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी।