जम्मू-कश्मीर। डोडा-जम्मू हाईवे के सफर को डोडा और किश्तवाड़ जिले के लोगों के लिए आसान बनाने के लिए खिलानी में टनल बनेगी। इससे सुद्ध महादेव की राह भी आसान होगी। गुरुवार को पहला माइन ब्लास्ट कर इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। जिला मुख्यालय डोडा से 12 किलोमीटर दूर खिलानी केंद्र की इस परियोजना का पहला टनल बनने जा रहा है। इस अवसर पर डीसी विकास शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने भूमि पूजन के बाद परियोजना का शुभारंभ किया। एनएचआईडीसीएल के डायरेक्टर ने प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 431.28 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस टनल की लंबाई 1.574 किलोमीटर है। अगले दो वर्षों में इस चैनल को पूरा कर लिया जाएगा। सुद्ध महादेव सड़क मार्ग को तैयार करने के लिए चार और टनल बनाए जाएंगी। यह परियोजना डोडा किश्तवाड़, छात्रू, सुद्ध महादेव के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। इससे डोडा-जम्मू और श्रीनगर की दूरी कम हो जाएगी और लोग जल्दी ही अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। यह प्रोजेक्ट एनएचआईडीसीएल के डोडा जनरल मैनेजर एसएस परिहार, सौरव देव और उनकी टीम की देखरेख में तैयार किया जा रहा है।