वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और बीएलडब्लयू से सटी ग्राम पंचायतों की जलनिकासी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बृहस्पतिवार को रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने पहाड़ी से कंचनपुर अस्सी नाले तक नई पाइप डालने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नाथूपुर और मड़ौली की समस्या के समाधान के लिए एक सप्ताह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। बीएलडब्ल्यू के केंद्रीय सभागार में हुई बैठक में पहाड़ी से कंचनपुर अस्सी नाले तक नई पाइप लाइन बिछाए जाने तक खंडवा गेट से खंडवा कंचनपुर और यहां कालोनियों का सीवर बीएलडब्लू के नाले से निकलेगा। जलाली पट्टी रेलवे क्रॉसिंग दुर्गा मंदिर से नाथूपुर डकरा तक से होकर बीएलडब्लू के नाले से यहां की जलनिकासी होगी। नाथूपुर और मड़ौली के लिए निर्णय लिया गया कि इन दोनों ग्राम पंचायतों के जल निकासी के लिए एक सप्ताह के अंदर यहां के लोगों के साथ बैठकर विस्तृत रूट और नक्शा बनाकर जिलाधिकारी और कमिश्नर के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। नगर निगम की सहभागिता से इन गांव के लोगों की जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाएगा। बैठक में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, जीएम बीएलडब्ल्यू अंजली गोयल, सुसुवाही गणेशपुरी और पहाड़ी, कंदवा, चितईपुर, मड़ौली नाथूपुर, जलाली पट्टी के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।