जम्मू-कश्मीर। जीजीएम साइंस कॉलेज के हॉस्टल मैदान में जारी अंडर-19 सिलेक्शन ट्रायल कैंप के बीच भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहुंचे। शिखर धवन को अपने बीच पाकर युवा खिलाड़ी झूम उठे। इस दौरान धवन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और अपने खेल में सुधार के लिए ज्यादा मेहनत करने को कहा। शिखर धवन परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू आए हैं। सिलेक्शन कैंप के दौरान खिलाड़ियों के बीच पहुंचे शिखर धवन ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने सिलेक्शन ट्रायल में युवाओं की बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी देखी और जेकेसीए के प्रयासों की सराहना की। अपने चहेते खिलाड़ी को अपने बीच पाकर युवा खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान जेकेसीए की उप-समित के सदस्य मिथू भी मौजूद रहे। उन्होंने जेकेसीए द्वारा आयोजित करवाए जा रहे सिलेक्शन ट्रायल से शिखर धवन को अवगत करवाया।