जम्मू-कश्मीर। साल में छह माह तक सड़क संपर्क में देश-दुनिया से कटे रहने वाले लद्दाख को दो वर्ष में पूरा साल रोड कनेक्टिविटी मिल जाएगी। एशिया की सबसे लंबी जोजिला रोड टनल को दिसंबर 2023 तक आपात आवाजाही के लिए खोलने की तैयारी है। निर्माण एजेंसी नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक केके पाठक ने कहा कि दिसंबर 2023 से पहले टनल के दोनों सिरे मिल जाएंगे। ऐसी सूरत में टनल को इमरजेंसी मामलों में वाहनों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण में जुटी टीम के लिए कुछ मुश्किल नहीं, सर्दी में भी काम जारी रखने की है पूरी तैयारी की गई है। हालांकि टनल को पूरी तरह से तैयार होने में समय लगेगा। जोजिला दर्रे पर बन रही 14.2 किलोमीटर लंबी सामरिक महत्व की टनल के पूर्वी पोर्टल का निरीक्षण करने पहुंचे केके पाठक ने कहा कि परियोजना के सभी हितधारकों से सहयोग मिल रहा है। एनएचआईडीसीएल ने किसी भी मौसम में काम जारी रखने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी के तौर पर हमारे सामने कुछ भी मुश्किल नहीं है। गर्मी हो या सर्दी, काम की रफ्तार नहीं थमने दी जाएगी।